अब दूसरे देश के विमान भी चीन से नहीं ला सकेंगे यात्री, केंद्र सरकार ने लगाई रोक, वैध वीजा भी निरस्‍त

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने तत्काल प्रभाव से चीन से यात्रियों के भारत आने पर रोक लगा दी है। दूसरे देश की एयरलाइंस भी चीन से किसी भी यात्री को भारत नहीं ला सकेंगी। चीन से आने वाले यात्रियों के लिए जारी सभी तरह के वीजा को भी अवैध घोषित कर दिया गया है। वहीं, एयर इंडिया ने दिल्ली-हांगकांग के बीच विमान सेवा को आठ फरवरी से निलंबित करने का फैसला किया है। चीन में कोरोना वायरस से अब तक 425 लोगों की मौत हो चुकी है और 20,000 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं।


गृह मंत्रालय के आव्रजन ब्यूरो के कोलकाता दफ्तर ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। पत्र में सरकार ने सभी एयरलाइंस से कहा है कि वो चीन से चीनी या विदेशी नागरिकों को भारत के किसी भी स्थान के लिए न बिठाएं, भले ही यात्रियों के पास वैध वीजा ही क्यों न हो। पत्र में कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक लागू रहेगा। चीन में भारतीय दूतावास ने एलान किया है कि अभी तक जारी नियमित और ई-वीजा को रद कर दिया गया है और लोगों को नए सिरे से वीजा के लिए आवेदन करना होगा। जो लोग 15 जनवरी के बाद नियमित या ई-वीजा पर भारत गए हैं उन्हें भारतीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से संपर्क करने को कहा गया है।